ChhattisgarhRaipur

पंडित रविवि ने जारी की सेमेस्टर परीक्षाओं की समय सारणी

सेमेस्टर परीक्षाएं 29 दिसंबर 2023 से 5 फ़रवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की दिसंबर-जनवरी में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस बार सेमेस्टर परीक्षाएं 29 दिसंबर 2023 से 5 फ़रवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी. एमए, एमकाम, एमसससी, बीएड, एलएलबी, बीपीएड, बीबीए समेत अन्य पाठ्यक्रमों का टाइम टेबल कुलसचिव ने जारी किया है।

बता दें कि पीआरएसयू की सेमेस्टर परीक्षाओं में लगभग 25 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं। इस बार सेमेस्टर परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया है. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्नों के अलावा अन्य प्रश्नों की संख्या भी कम कर दी गई है।

अभी तक सेमेस्टर परीक्षा में लगभग 40 प्रश्न पूछे जाते थे, अब 20 प्रश्न कर दिए गए हैं. वहीं दूसरी ओर अगले महीने से वार्षिक परीक्षा के लिए भी आवेदन मंगाए जाएंगे। विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में शुरू होगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!