National

Petrol Diesel Price : गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले जानें पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स को सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी किया जाता है. आज की बात करें तो बुधवार 23 अगस्त 2023 को कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है. देश के चार महानगरों की बात करें तो दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. वहीं चेन्नई में फ्यूल रेट्स में बदलाव हुआ है।

  • आगरा- पेट्रोल 45 पैसे महंगा होकर 96.63 रुपये, डीजल 44 पैसे सस्ता होकर 89.80 रुपये लीटर बिक रहा है.
  • गुरुग्राम- पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 96.99 रुपये, डीजल 17 पैसे महंगा होकर 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है.
  • लखनऊ- पेट्रोल 17 पैसे महंगा होकर 96.74 रुपये, डीजल 17 पैसे महंगा होकर 89.93 रुपये लीटर बिक रहा है.
  • अहमदाबाद- पेट्रोल 20 पैसे सस्ता होकर 96.42 रुपये, डीजल 21 पैसे सस्ता होकर 92.17 रुपये लीटर बिक रहा है.
  • अजमेर- पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 108.54 रुपये, डीजल 31 पैसे सस्ता होकर 93.78 रुपये लीटर बिक रहा है.
  • नोएडा- पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 96.59 रुपये, डीजल 17 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है.
  • जयपुर- पेट्रोल 7 पैसे महंगा होकर 108.85 रुपये, डीजल 7 पैसे महंगा होकर 93.72 रुपये लीटर बिक रहा है.

पटना- पेट्रोल 7 पैसे महंगा होकर 107.54 रुपये, डीजल 7 पैसे महंगा होकर 94.32 रुपये लीटर बिक रहा है.

कच्चे तेल की कीमत के बारे में जानें-

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के बारे में बात करें तो इसमें गिरावट देखी जा रही है. ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil)  दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में 0.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है और यह 80.35 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में 0.18 फीसदी की कमी देखी जा रही है और यह 83.88 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!