Korba
CG : हाईवा ने स्कूल बस को मारी ठोकर, बस के चालक- परिचालक घायल, आधा दर्जन से अधिक बच्चे बाल -बाल बचे
कोरबा । सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुधवारी कोरबा की बस रिसदी नकटीखार रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कूल बस को हाईवा ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे बस चालक राजू सोनी और परिचालक लक्ष्मी राम साहू घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बस में सवार आधा दर्जन से अधिक बच्चे बाल बाल बच गए। पता चला है कि स्कूल बस ग्रामीण क्षेत्र से बच्चों को लेने जा रही थी रिजदी के कुछ बच्चे बस में सवार थे तभी रिसदी नकटीखर रोड पर हाईवा ने स्कूल बस को ठोकर मार दिया। घायल बस के चालक और परिचालक को अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई है। ग्रामीणों की मांग है कि यहां अक्सर होने वाली दुर्घटनाओं से प्रशासन हम सबको बचाए।