National

Petrol Diesel Prices Today : इन राज्यों में बदला ईंधन का भाव…चेक करें रेट

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव में पिछले कई दिनों से जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज यानी 23 जुलाई को क्रूड ऑयल के रेट में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है.

Related Articles

इस क्रम में इंटरनेशनल मार्केट में डब्ल्यूटीआई जहां 77.07 डॉलर प्रति बैरल का कारोबार कर रहा है, वहीं, ब्रेंट क्रूड 81.07 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दाम लगभग स्थिर हैं,

बावजूद इसके देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव में अंतर देखने को मिल रहा है. देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए हैं. ईंधन की कीमतों में सबसे ज्यादा फेरबदल महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, पंजाब और ओडिशा में देखने को मिल रहा है.

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट वाली लिस्ट अपडेट कर दी

देश की तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट वाली लिस्ट अपडेट कर दी है. नई लिस्ट के अनुसार महाराष्ट्र में पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 24 पैसे महंगा हुआ है.

जबकि पंजाब में पेट्रोल और डीजल के रेट क्रमशः 32 पैसे और 30 पैसे गिरे हैं. इन राज्यों के अलावा केरल और आंध्र प्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. ओडिशा में पेट्रोल और डीजल के दाम गिरे हैं. वहीं, दिल्ली और मुंबई समेत देश के महानगरों में ईंधन के भाव में कोई बदलाव नहीं दिखा है. 

क्रम संख्याशहरपेट्रोल का भाव प्रति लीटरडीजल का भाव प्रति लीटर
1दिल्ली96.72 रुपये89.62 रुपये
2मुंबई106.31 रुपये94.27 रुपये
3कोलकाता106.03 रुपये92.76 रुपये
4चेन्नई102.73 रुपये94.33 रुपये
5नोएडा96.64 रुपये89.82 रुपये
6गाजियाबाद96.58 रुपये89.75 रुपये
7लखनऊ 96.62 रुपये89.81 रुपये
8पटना107.24 रुपये94.04 रुपये
9पोर्टब्लेयर84.10 रुपये79.74 रुपये

रोजाना सुबह 6 बजे बदल जाते हैं पेट्रोल और डीजल के भाव

आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी करती हैं. यह लिस्ट तेल की कीमतों में रोजाना होने वाले बदलाव के आधार पर बनाई जाती है. क्योंकि  पेट्रोल व डीजल के खुदरा दाम के मुकाबले कच्चे तेल की कीमत काफी कम होती है. ले

किन तेल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद उसकी कीमत काफी बढ़ जाती है. बस यह वजह है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!