PM करने जा रहे ऐतिहासिक यात्रा, दो दिनों में करेंगे चार राज्यों को दौरा, देंगे कई सौगाते
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बिजी शेड्यूल में समय निकालकर दो दिन के अदंर यानी के पूरे दो दिन से भी कम समय में चार राज्यों का दौरा करेंगे। मोदी 36 घंटों के अंदर 7 और 8 जुलाई को 4 राज्यों की धुंआधार यात्रा करने वाले हैं। पीएम इस दौरान छत्तीसगढ़, यूपी, तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी की की ये यात्रा ऐतिहासिक होगी और उसका कारण यह है की वो अपने 36 घंटे के समय में चार राज्यों के पांच शहरों में करीब एक दर्जन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इन 4 राज्यों के दौरे में रायपुर, गोरखपुर, वाराणसी, वारंगल और बीकानेर जाएंगे।
खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री इन जगहों पर 50 हजार करोड़ रुपये की करीब 50 परियोजनाओं का सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी के इस धुआंधार दौरे की शुरुआत 7 जुलाई को होगी। इसके तहत प्रधानमंत्री सबसे पहले दिल्ली से रायपुर जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।