National

हुबली में दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफार्म का PM मोदी ने किया उद्घाटन

कर्नाटक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के धारवाड़ जिले में दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म और देश के पहले हरित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) का उद्घाटन किया। हुबली में सिद्धरुधा स्वामीजी रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्लेटफॉर्म 1,505 मीटर (1 किमी से अधिक) लंबा है। पहले प्लेटफॉर्म की लंबाई 550 मीटर थी। दक्षिण पश्चिम रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, प्लेटफॉर्म अब गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज हो गया है। पीएम मोदी ने धारवाड़ शहर में 852 करोड़ रुपये की लागत से बने देश के पहले इको-फ्रेंडली, ग्रीन आईआईटी कैंपस का भी उद्घाटन किया। आईआईटी परिसर की आधारशिला भी प्रधानमंत्री मोदी ने ही फरवरी 2019 में रखी थी.

हुबली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन

पुनर्विकसित होसपेटे स्टेशन यात्रियों को सुविधाजनक और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा. इसे हम्पी स्मारकों के समान डिजाइन किया गया है. पीएम ने हुबली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत लगभग 520 करोड़ रुपए है.

1,040 करोड़ धारवाड़ बहु ग्राम जल आपूर्ति योजना, 300 करोड़ से जयदेव हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर

पीएम ने जयदेव हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की आधारशिला भी रखी, जिसे लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा और क्षेत्र के लोगों को देखभाल की सुविधा प्रदान करेगा.धारवाड़ बहु ग्राम जल आपूर्ति योजना के लिए, जिसे 1,040 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा.

तुप्पारीहल्ला बाढ़ क्षति नियंत्रण परियोजना की आधारशिला भी रखी

अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने तुप्पारीहल्ला बाढ़ क्षति नियंत्रण परियोजना की आधारशिला भी रखी, जिसे लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. परियोजना का उद्देश्य बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम करना है और इसमें दीवारों और तटबंधों को बनाए रखने का निर्माण शामिल है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!