National

PM मोदी 13 अप्रैल को बाटेंगे ऑफर लेटर , 71 हजार युवाओं को नौकरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘रोजगार मेला’ के तहत गुरुवार यानी 13 अप्रैल को करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित भी करेंगे। बता दें कि रोजगार मेला केंद्र की सरकार की ओर से शुरू की गई एक पहल है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा सके। रोजगार मेले के तहत कई विभागों में चयन किए गए युवाओं को ऑफर लेटर दिए जाएंगे।

Related Articles

पीएमओ की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, “रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।” वहीं, नए भर्ती किए गए युवाओं को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के जरिए खुद को प्रशिक्षित करने का मौका भी मिलेगा, जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नए नियुक्तियों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!