National

IT विभाग का 350 करोड़ के टैक्स चोरी केस में एक्शन, गुजरात-मुंबई रेड में करोड़ों का ‘खजाना’ बरामद

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने मंगलवार को वापी उद्योग नगर स्थित शाह पेपर मिल की यूनिट समेत मुंबई कार्यालय के आवास सहित कुल 18 जगहों पर छापेमारी की है. कंपनी पर आरोप है कि इस कंपनी 350 करोड़ रुपये की चोरी की है. आयकर विभाग की टीम को छापेमारी के दौरान दो करोड़ रुपये नगद और 2 करोड़ रुपये के आभूषण मिले हैं. कंपनी पर पिछले 6-7 वर्षों में फर्जी घाटा दिखाने और टैक्स बचाने का आरोप है.

Related Articles

आयकर विभाग कहा छापेमारी के दौरान 2.25 करोड़ रुपये कैश, 2 करोड़ के जेवरात, खरीद-बिक्री के कागजात सहित कर्ज और बही-खाता बरामद किया है. दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद ही टैक्स चोरी का खुलासा हो पायेगा। बता दें कि इससे पहले भी आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी. दरअसल, जैसे ही वित्तीय वर्ष शुरू हुआ, वापी के उद्योगनगर में शाह पेपरमिल में कुछ बेनामी लेनदेन किए जाने के शक पर सूरत आयुक्तालय के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी. 15 से ज्यादा अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. इसकी भी तैयारी पहले से की गई थी.

जानकारी के अनुसार इस ग्रुप की वापी में कुल तीन यूनिट है. इसमें एक यूनिट को हाल ही में बंद कर दिया गया है. और इस ग्रुप की दो यूनिट एवं सरिगम के डायरेक्टर तथा उनके दो सहयोगियों के आवास पर भी तलाशी किया गया था. इसकी चर्चा शिक्षा जगत में भी शुरू हो गई है. क्योंकि स्टेट टेक्स्ट बुक बोर्ड की तरफ से 32 हजार मीट्रिक टन कागज की खरीद के लिए जारी टेंडर में भी इसी का नाम है. आने वाले दिनों में फर्मों के भी पकड़े जाने की आशंका जताई जा रही है

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!