Chhattisgarh

एटीएम मशीन को तोडफोड करने एवं डकैती करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर चाम्पा  : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी योगेश राठौर निवासी देवरहा ने दिनांक 25.08.21 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि 01.00 बजे 03-04 अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसके मोबाईल नंबर में काल करके प्रार्थी को डीजल बेचने के बहाने उठाये प्रार्थी द्वारा डीजल लेने से इंकार करने पर आरोपीगण गुटखा सिगरेट मांगने लगे प्रार्थी द्वारा रात्रि होने से इंकार करने पर आरोपीगण योजनाबद्ध तरीके से प्रार्थी के घर अंदर घुसकर मारपीट कर गले में गुप्तीनुमा चाकू अड़ाकर जान से मारने की धमकी देते हुए इसके नगदी रकम 35000 रूपये एवं सोने चांदी का जेवरात को आरोपीगण लूटकर फरार हो गये।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना एवं साईबर सेल से प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी 01. कार्तिकराम कश्यप उम्र 27 वर्ष 02 प्रीतम यादव दोनों निवासी अमरैयापारा कोसमंदा एवं 03 ओमप्रकाश यादव उम्र 23 वर्ष निवासी लछनपुर को पुलिस हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ डकैती करना स्वीकार किया गया।

साथ ही आरोपियों द्वारा दिनांक 11.09.22 को अकलतरा रोड स्थित एसबीआई एटीएम को तोड़ फोड़ कर चोरी करने का प्रयास करना स्वीकार किया गया जिस संबंध में पूर्व में थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 614/22 धारा 427,457,380,511,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपी 01. कार्तिकराम कश्यप उम्र 27 वर्ष 02 प्रीतम यादव दोनों निवासी अमरैयापारा कोसमंदा एवं 03 ओमप्रकाश यादव उम्र 23 वर्ष निवासी लछनपुर दिनांक 22.11.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरी ० उमेश कुमार साहू सउनि भरत राठौर सउनि भोलेनाथ तिवारी प्र ० आर ० विरेन्द्र भानू आर. दिलीप सिंह एवं सुनील साहू एवं साईबर सेल की तकनीकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!