Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा में पुलिस ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार…

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि नयानार गांव के जंगलों से पुलिस ने आशीष उर्फ बोली मड़काम (33) और सुकड़ा कुहड़ामी (42) को पकड़ा है। मड़काम जनताना सरकार के उपाध्यक्ष जबकि कुहड़ामी प्रतिबंधित माओवादी संगठन के दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन (डीएकेएमएस ) के उपाध्यक्ष थे। ये दोनों नक्सली जिले के कटेकल्याण इलाके में कई नक्सली घटनाओं में शामिल थे।