BijapurChhattisgarh

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन को लिया हिरासत में

Related Articles

बीजापुर। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अलावा रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर शामिल हैं. तीनों भाई हैं. पुलिस इस मामले में आज दोपहर तक ताजा जानकारी प्रस्तुत करेगी.

भाजपा ने ‘कांग्रेस का हाथ अपराधियों के साथ’ टैगलाइन के साथ पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में आरोपी सुरेश चंद्राकर की छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ फोटो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा है कि सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का खास आदमी है. दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा का प्रदेश सचिव का पद देकर नवाजा भी है. हत्यारी कांग्रेस या कांग्रेस के हत्यारे.. Rahul Gandhi जवाब दो?

इसके साथ पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकार हत्या मामले के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज की वायरल तस्वीर को लेकर भी बड़ा खुलासा करेंगे.

राजधानी में पत्रकार देंगे धरना, राजभवन तक करेंगे शांति मार्च
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में राजधानी रायपुर में रायपुर प्रेस क्लब के बाहर आज दोपहर एक बजे से बड़ी संख्या में पत्रकार धरना देंगे. धरना के बाद राजभवन तक पत्रकार पैदल शांति मार्च करेंगे.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!