ChhattisgarhDhamtari
गैस गोदाम के पास इस हालत में मिली महिला, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
धमतरी : नगर पंचायत भखारा में एचपी गैस गोदाम के पास खेत में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से ईलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही भखारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि एसपी गैस गोदाम के पास खेत में काम रहे मजदूरो ने खेत में एक महिला का शव देखा।
जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की माने तो शव की शिनाख्ती गातापार निवासी कुमारी बाई के रूप में हुई है और घटना स्थल से एक कीटनाशक का डिब्बा बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। बता दे कि महिला के नाक के पास खून के निशान भी मिले है जिससे मौत संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।