Chhattisgarh

Horoscope Today : मेष, तुला, धनु राशि वाले सावधान, मिल सकती है बुरी खबर, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

आज का राशिफल मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण है. मेष राशि वालों को सूचनाओं पर आंख विश्चास नहीं करना चाहिए. मिथुन राशि वालों के सम्मान में वृद्धि हो सकती है. कन्या राशि वालों की लीडरशिप का लोह आज ऑफिस भी मनेगा. अन्य राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, आइए जानते हैं सभी राशियों का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

Related Articles

मेष राशि- आज कुछ लोगों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह  उन्हें कोई गलत सूचना दे सकते हैं. आपको दिखावे के चक्कर में अपना धन व्यय नहीं करना है, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है.  आपको अपने रिश्तेदारों का पूरा समर्थन मिलेगा और खर्चा के प्रति  आप सावधान रहें. यदि कोई कानूनी काम आपका लंबे समय से अटका हुआ है, तो उसे समय रहते पूरा करें.

वृष राशि- आज का दिन प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में वृद्धि लेकर आएगा. कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई सूचना सुनने को मिल सकती है. आज आपको कुछ नई उपलब्धियां मिलेंगी और एक से अधिक स्रोतों से प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. व्यवसाय की कुछ नई योजनाए  रंग लाएगी।  आज आप परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को भी आसानी से पूरा कर पाएंगे.

मिथुन राशि- आज दिन  मान सम्मान में वृद्धि लेकर आयेगा.  आपको कार्यक्षेत्र में पुरस्कार मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ सकती है. यदि आपको किसी काम के लिए सलाह मशवरा करना पडे, किसी अनुभवी व्यक्ति से करे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आप अपने अधिकारियों से आज सामंजस्य बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है.

कर्क राशि- आज का दिन बिजनेस मे अच्छा उछाल लेकर आएगा. आपकी किसी नयी संपत्ति को खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी. मित्रों के साथ में सहयोग से आपका कोई काम पुरा हो सकता  हैं.  आध्यात्म के प्रति अभिरुचि बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे और कुछ धार्मिक गतिविधियों में भी आप पूरा आयोजन देंगे. आपकी धर्म कर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी. बिजनेस कर रहे लोग आज छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं.

सिंह राशि- आज स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की संभावना बनती दिख है. आपको किसी काम को करने से बचना होगा.  आप कुछ नए प्रयास रंग लाएंगे और आपको आज किसी से कोई बात तोल मोल कर बोलनी होगी.  यदि पिताजी आपको कोई जिम्मेदारी सौंपे, तो आपको उन्हें समय रहते पूरा करना होगा. व्यवसाय में आप किसी व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है.

कन्या राशि- ग्रहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन खुशहाली लेकर आएगा. कुछ निजी मामलों में सतर्कता बनाए रखें. रक्त संबंधी रिश्तो में आज मजबूती आएगी. साझेदारी में किसी काम को करने के प्रयासों में आज सफलता मिलेगी. आज आपकी  नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा और आप अपने आवश्यक कार्य को गति देंगे. परिवार में कोई सदस्य  आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकता है.

तुला राशि- आज का दिन आय मे वृद्धि लेकर आएगा.  आप अपनी वाणी व व्यवहार मे मधुरता बनाए रखें. आप अपने करीबियों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे, लेकिन आपको किसी भी प्रकार के भ्रम व बहकावे में आने से बचना होगा. सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज कोई नया मौका मिलेगा.  आप यदि किसी बजट को बनाकर चलेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा, तभी आप कुछ धन भविष्य के लिए भी संचय कर पाएंगे.

वृश्चिक राशि- आज का दिन सकारात्मक रहने वाला है.  आप महत्वपूर्ण मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें व प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी से किसी जरूरी बात पर विचार विमर्श कर सकते हैं. आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपका कोई मित्र  आपकी किसी बात से नाराज हो सकता है, इसलिए तो तोल मोल कर बोलना बेहतर रहेगा.

धनु राशि- आज दिन मिलाजुला रहेगा.आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा. पारिवारिक मामलों में आप पूरे रूचि दिखाएं, नहीं तो रिश्तो में आपसी तनाव पैदा हो सकता है.  आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में हस्तक्षेप ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपको अपने वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा.  आपके तेज व प्रताप को देखकर शत्रु भी आपस में लड़ कर नष्ट हो जाएंगे.

मकर राशि- आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलेगा. कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में भी आप कामयाब रहेंगे.  आप कार्य क्षेत्र में किसी काम को समय पर करके देंगे, जिससे आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी.  आपको कोई महत्वपुर्ण उपलब्धि हासिल हो सकती है, जिसकी प्रतीक्षा लंबे समय से कर रहे थे. विद्यार्थी अपनी किसी परीक्षा की तैयारी में व्यस्त रहेंगे.

कुंभ राशि- आपके अंदर आज जनकल्याण की भावना बनी रहेगी. आपको किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. घर परिवार में आज माहौल उत्सव जैसा रहेगा. कारोबार कर रहे लोग आज कुछ मामले में तेजी बनाए रखे, तभी वह पूरे हो सकेंगे. राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज किसी बड़े आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा.  आप अपने परिजनों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या से आसानी से बाहर निकल सकते हैं.

मीन राशि- आज दिन खुशियों भरा रहेगा और  लंबे समय से रुके हुए आवश्यक कार्यों को गति मिलेगी और वह किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. आपको कुछ नए संपर्का से लाभ मिलेगा. आपकी अपने किसी विदेश में रह रहे परिजन से मुलाकात होगी.  आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!