National

आज से प्री-बुकिंग भी शुरू : लॉन्च से पहले सामने आई iQOO Neo 9 Pro की कीमत!

Vivo का सब-ब्रांड iQOO जल्द ही Neo सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. iQOO Neo 9 Pro को 22 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसकी प्री-बुकिंग्स आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही हैं. इसे प्री-बुक करने के लिए Amazon.in और iQOO.com पर जाना होगा. इसके साथ कुछ प्री-बुकिंग ऑफर्स भी दिए जाएंगे.

ऑफर्स जानने से पहले आपको बता दें कि लीक्स के अनुसार, iQOO Neo 9 Pro के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,000 रुपये हो सकती है. इस फोन को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में भी पेश किया जाएगा जिसकी कीमत 40,000 रुपये के आस-पास होने की उम्मीद है.

iQOO Neo 9 Pro के प्री-बुकिंग ऑफर्स:
iQOO Neo 9 Pro को अगर आप प्री-बुक करते हैं तो 1,000 रुपये की छूट दी जाएगी. 2 साल की वांरटी दी जाएगी. इसके अलावा लॉन्च के दिन स्पेशल बेनिफिट भी मिलेगा. बता दें कि प्री-बुकिंग स्टॉक लिमिटेड हैं. यह पूरी तरह से फर्स्ट कम और फर्स्ट बेसिस पर उपलब्ध कराया जा रहा है. प्री-बुक करने के लिए 1,000 रुपये देने होंगे जो रिफंडेबल राशि होगी. इसे लास्ट पेमेंट में एडजस्ट कर दिया जाएगा.

iQOO Neo 9 Pro के संभावित फीचर्स:

  • इसमें 6.78 इंच LTPO AMOLED 1.5K (1260 x 2800 पिक्सल) रेजोल्यूशन दिया जाएगा.
  • 1400 निट्स ब्राइटनेस के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट मौजूद होगा.
  • यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC समेत 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा.
  • इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है.
  • इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी दी गई है.
  • यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित ओरिजिन ओएस 4 के साथ पेश किया जाएगा.
  • इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा.
Desk idp24

Related Articles

Back to top button