National
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने खारिज की वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी चिताएं…
मध्यप्रदेश / भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के बैटरी बॉक्स में आग लगने के हफ्ते भर बाद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने इस श्रेणी की अत्याधुनिक रेलगाड़ियों में यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को रविवार को खारिज किया।.
लाहोटी ने कहा कि तेज रफ्तार वाली इन रेलगाड़ियों में अग्नि सुरक्षा के ‘‘बहुत अच्छे’’ इंतजाम हैं जिनके बूते भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग को वक्त रहते बुझा लिया गया था। अधिकारियों के मुताबिक 17 जुलाई की इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ था।.