NationalPolitical

चुनावी तैयारियों में जुटी कांग्रेस…कमलनाथ निवास पर आज जारी रहेगा बैठकों का दौर

पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पर आज बैठकों का दौर जारी रहेगा। अलग अलग विभाग के साथ बैठक करेंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ। राहुल गांधी और मलिकार्जुन खरगे के दौरे पर भी होगी चर्चा। मंडलम सेक्टर और बूथ समितियों की भी करेंगे चर्चा।

कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब राहुल गांधी एमपी दौरे पर आ रहे है। राहुल गांधी का 8 अगस्त को विंध्य का दौरा प्रस्तावित है। जहां वे विंध्य की धरती से कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी सीधी जिले में आमसभा करेंगे। प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस अपनी अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं।

जनसभा को संबोधित करेंगे

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 13 अगस्त को मध्य प्रदेश आएंगे। खड़गे सागर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सागर जिले की सीमाएं 7 जिलों से लगती हैं। इनमें 10 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इनमें से 9 सीटें अभी बीजेपी के पास हैं। वहीं कांग्रेस के पास एक सीट है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ये 10 सीटें बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसे देखते हुए ही खड़गे का कार्यक्रम तय किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!