National

बदमाशों के हमले में रेलवे सुरक्षा बल का जवान घायल

सतना, मध्यप्रदेश के सतना जिले में लाठी डंडे से बदमाशों ने रेलवे सुरक्षा बल (railway protection force) के जवान पर हमलाकर कर घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों नेे आज बताया कि जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर मझगवां रेल्वे स्टेशन (Majhgawan Railway Station) के समीप गश्त के दौरान मलखान सिंह नामक जवान ने रेल पटरियों के निकट बैठकर आग ताप रहे चार लोगों को वहाँ से चले जाने के लिये कहा। इस बात से नाराज बदमाशों ने लाठी डंडो से हमलाकर घायल कर दिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच में लिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!