National

Rain Alert: 24, 25, 26, 27 और 28 मार्च तक तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

नई दिल्ली। मार्च महीने में जहां गर्मी ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए वहीं पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मौसम का मिजाज सोमवार से बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 24 से 28 मार्च तक तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। जबकि 26 मार्च को कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 24 से 27 मार्च के दौरान बारिश के साथ आंधी का अनुमान है।

Related Articles

तापमान में बढ़ोतरी, खासतौर पर उत्तर पश्चिम भारत में

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। वहीं, मध्य भारत और आंतरिक महाराष्ट्र में तापमान में 2-3 डिग्री तक की बढ़ोतरी की संभावना है। गुजरात में भी 24 और 25 मार्च को तटीय क्षेत्रों में लू चलने की संभावना है, हालांकि इसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

सुनामी जैसी स्थिति में तापमान में वृद्धि

दिल्ली सहित कई प्रमुख शहरों में सूरज के तेवर और तेज हो सकते हैं। सोमवार को राजधानी दिल्ली में आसमान साफ रहेगा, लेकिन दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे गर्मी का अहसास और बढ़ेगा। अगले कुछ दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 34-38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

रविवार को उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा, रायलसीमा, तेलंगाना और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कई स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की सूचना मिली। ओडिशा और केरल में भी भारी बारिश हुई, जबकि अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और मणिपुर सहित अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button