ChhattisgarhBhilai-Durg
Trending

कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को विजयी बनाने पेडंरवानी सेक्टर पहुंचे राजेन्द्र साहू…

आगामी खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा को विजयी बनाने पेडंरवानी सेक्टर के चुनाव प्रभारी राजेंद्र साहू महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ ने अपने प्रभार क्षेत्र में सेक्टर प्रभारी एवं बूथ प्रभारीयो की बैठक लेकर चुनाव अभियान की रूपरेखा तैयार किया। बैठक में बूथ प्रभारी गण रामानुज रजक पुलेन्दर् साहू महन्गु कोसरिया संतोष कुमार अश्वनी कुमार उपस्थित थे। लालपुर बूथ कमेटी के सदस्यों की बैठक लालपुर में हुई।

Related Articles

बैठक में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा के पक्ष में डो टू डोर प्रचार कर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की किसान मज़दूर युवा एवं आमजन हितैषी योजनाएँ के बारे में क्षेत्र की जनता को जानकारी देकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे।

बैठक में निरंजन धनकर महन्गु कोसरिया भावेश पाल कन्हैया पटेल घनश्याम पाल सुमेश्वर यदु वानिस पटेल जितेंद्र पटेल लोमस यादव हेमलाल पटेल पोषण यादव शम्भु पटेल दिनेश पटेल सहदेव पटेल लेखराम पटेल संजय यादव गोविंद राम पटेल छोटेलाल यादव अहमद चौहान राकेश सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Sanjeev Samuel Reporter

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!