बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने लिया बड़ा फैसला, स्कूलों के संचालन समय में किया परिवर्तन…
@सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले में बढ़ती गर्मी की वजह से स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आगामी दिनों में गर्मी का पारा और बढ़ने की आशंका है जिसके चलते बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति पालकों और स्कूल शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ गई है।
इसी सिलसिले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले में स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार एक पाली में संचालित होने वाले समस्त प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शालाएं सोमवार से शनिवार तक सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होंगी।
वहीं ऐसे शालाएं जहाँ कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती है वहां प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शालाएं सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होंगी और हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी शालाएं 11:30 बजे से 4:30 बजे तक संचालित होंगी ।