National

Ration Card : लोगों पर टूटी आफत, घर में ये चीजें तो रद्द होगा राशन कार्ड, सरकार कर रही बड़ी कार्रवाई

अगर आपके पास राशन कार्ड है और आप सरकार की तरफ से चलाई जा रही राशन योजना( yojana) का फायदा लेते हैं तो यह खबर आपको जरूरी पता होनी चाह‍िए। राशन कार्ड ( ration card)पर सरकार की तरफ से नया आदेश जारी क‍िया गया है।

जो अपात्र हैं, लेकिन फिर भी मुफ्त राशन( free ration) का लाभ ले रहे हैं। सरकार ने अब ऐसे लोगों पर नकेल कसने का रास्ता तैयार कर लिया है।अगर आप अपात्र हैं तो फिर आपका राशन कार्ड तुरंत रद्द ( cancel)कर दिया जाएगा।

इनके कार्ड हो जायेंगे रद्द

आय से अधिक अर्जित 100 वर्ग मीटर का प्लाट/फ्लैट या मकान हो, चौपहिया वाहन/ट्रैक्टर, शस्त्र लाइसेंस नहीं होना चाहिए। इसके अलावा परिवार की आय गांव में 2 लाख से अधिक तथा शहर में तीन लाख सालाना हो। ऐसे लोगों की अपनी आय होनी चाहिए।

अपात्रों को सूची से हटाने का लक्ष्य( goal) 

अभियान को चलाने का उद्देश्य अपात्रों को लाभार्थियों की सूची से हटाकर पात्र लोगों को मौका देना है. इस दस्तावेज़ में दी गई जानकारी के आधार पर, परिवार के सदस्यों की संख्या, उम्र, निवास स्थान आदि का विवरण एकत्र करके एक डेटाबेस तैयार किया जाता है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!