National
सड़क हादसा : 8 की मौत…श्रद्धालुओं से भरी जीप खाई में गिरी
उत्तराखंड। पिथौरागढ़ जिले में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां मुनस्यारी के होकरा इलाके में श्रद्धालुओं से भरी एक जीप गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अब तक आठ लोगों के मौत हो चुकी है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन के जारी है।
जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु बागेश्वर के शामा से होकरा मंदिर दर्शन करने आ रहे थे। इससे पहले ही उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। राहत बचाव के लिए मौके पर टीम रवाना की गई। आशंका जताई जा रही है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।