National

Road Accident : दो गाड़ियों में टक्कर, तीन भारतीय स्टूडेंट्स की मौत, 5 घायल, जांच में जुटी पुलिस

अमेरिका( america) के मैसाचुसेट्स में भीषण सड़क हादसे में तीन भारतीय छात्रों की मौत हो गई। मीडिया( media reports) रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों छात्र जिस कार में मौजूद थे, वे एक पिकअप ट्रक से टकरा गई। तीनों छात्र दक्षिण भारत के रहने वाले हैं।

Related Articles

मीडिया के मुताबिक घटना शुक्रवार( friday) सुबह साढ़े पांच (भारतीय समय अनुसार) बजे की है। कार में कुल 7 लोग, इनमें से चार से बर्कशायर मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान मनोज रेड्डी (23 साल), श्रीधर रेड्डी (22), विजित रेड्डी (23), हिमा ईश्वर्या (22) के रूप में हुई है।

न्यूयॉर्क ( newyork) कॉन्सुलेट जनरल को भी सूचना दी गई

मैसाचुसेट्स पुलिस घटना में शामिल दो गाड़ियों की टक्कर के मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने पीड़ितों के परिवार वालों को सूचित कर दिया है। इसके साथ ही न्यूयॉर्क में कॉन्सुलेट जनरल को भी सूचना दी गई है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!