National

‘सनातन धर्म आस्था का बिंदु है’ बागेश्वर महाराज प्रमाणिकता के आधार पर दें जबाव, जानें किसने कही ये बड़ी बात

भोपाल।  इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री Dhirendra Krishna Shastri सुर्खियों में बने हुए है। मध्यप्रदेश के छत्तरपुर में बागेश्वर धाम का मुख्य आश्रम है। 26 साल के धीरेंद्र शास्त्री Dhirendra Krishna Shastri पर अपने प्रवचनों के जरिये अंधविश्वास को बढ़ावा देने को लेकर बवाल मचा हुआ है। तो वहीं अब इस विवाद की आग पूरे देश में फैल गई है। इस विवाद में राजनैतिक बयानवाजियां भी तेज हो गईं है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का बयान सामने आया है।

बागेश्वरधाम बाबा Bageshwardham Baba विवाद को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का कहना है कि मैं पाखंड और ढोंग में नहीं पड़ता, सनातन धर्म आस्था का बिंदु है। देश में 80-90% सनातन धर्म को मानने वाले लोग है। जब आरोप लगे तो बागेश्वर अपना बिस्तर बांध क्यों भागे, मैं उनसे चाहूंगा अगर आपने सच्चाई है तो जवाब दें। तो आपको प्रमाणिकता के आधार पर जवाब दें। तांत्रिक जैसी प्रथा को प्रचारित कर रखा है उसे प्रमाणित करें।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!