National

चौंकाने वाली खबर : दिल्ली में भीषण गर्मी से एक अस्पताल में 13 मौतें, NGO का दावा- 11 जून से अब तक 192 लोगों ने तोड़ा दम

Related Articles

दिल्ली। उत्तर-पश्चिम भारत में लगातार जारी भीषण गर्मी ने इस गर्मी में गंभीर स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं पैदा कर दी हैं, जहां तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं रही है और इस रिकॉर्ड गर्मी का सबसे बड़ा शिकार बेघर लोग हो रहे हैं।

दिल्ली में 192 लोगों की मौत हुई
गैर-सरकारी संगठन सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, 11-19 जून के दौरान दिल्ली में 192 बेघर लोगों की मौत हुई है। मंगलवार की रात दिल्ली में कम से कम 14 साल में सबसे गर्म रात दर्ज की गई, जब न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बीते 24 घंटों में 13 लोगों की मौत
सफदरजंग अस्पताल ने पिछले 24 घंटों में गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण 13 लोगों की मौत की सूचना दी है। इस अवधि के दौरान अस्पताल ने संबंधित लक्षणों वाले 33 रोगियों को भर्ती किया था। दिल्ली के अन्य अस्पतालों से भी इसी तरह के आंकड़ों का इंतजार है। कल तक, दिल्ली के तीन प्रमुख अस्पतालों- आरएमएल अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल और एलएनजेपी अस्पताल ने गर्मी से संबंधित 20 मौतों की सूचना दी थी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!