Chhattisgarh
अवैध रूप से शराब बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार
पलारी : मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार जिले के पलारी में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त तेवर अपनाए हुए है। पुलिस ने कार्रवार्ई करते 3 बदमाशों से 65 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवाल को अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के ऊपर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवार्ई की है। दो अलग-अलग प्रकरण में 3 बदमाशों के पास से अवैध रूप से परिवहन करते हुए 65 लीटर महुआ शराब और दूसरे प्रकरण में किराना दुकान संचालक के पास बिक्री करते हुए 50 पाव देशी शराब बरामद की गई है।
त्योहारों को देखते हुये क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद अवैध शराब बनाने और बेचने वाले लोगों पर पलारी पुलिस लगातार कार्रवार्ई कर रही हैं। इससे शराब बनाने और बेचने वाले लोगों में दहशत है।