ChhattisgarhRaipur

FCI छत्तीसगढ़ रीजन में श्याम अवतार केडिया को मिली बड़ी जिम्मेदरी

रायपुर। वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन एवं खाद्य व उपभोक्ता मामले के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की अनुशंसा पर श्याम अवतार केडिया को एफसीआई छत्तीसगढ़ रीजन का परामर्शदात्री समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। बता दें कि श्याम अवतार केडिया छत्तीसगढ़ वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन में छत्तीसगढ़ में डायरेक्टर के रूप में जून 2020 से 2023 तक आक्रामक रूप में वेयर हाउसिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।

उनके कार्यशैली व अनुभव को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौपी है। इस जिम्मेदारी से छत्तीसगढ़ की जनता अब निश्चिंत हो सकेगी। उनके कार्यकाल का अनुभव विभाग को निश्चित तौर पर मिल सकेगा। उनकी कार्यशैली और पारदर्शिता का लाभ आने वाले दिनों में निश्चित ही विभाग को मिलेगा।

खाद्य विभाग की समस्या व किसानों की बात सीधे देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच सकेगी और उनकी समस्याओं का त्वरित निदान भी हो सकेगा। साथ ही छत्तीसगढ़ के किसानों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी उन्हें सारी जानकारियां मुहैया हो सकेगी। बता दें कि श्याम अवतार केडिया ने 21 सितंबर को पदभार ग्रहण कर लिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!