National
शर्मनाक : चंद पैसों के लिये बेटा बना हैवान, पिता को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला

महाराष्ट्र। सांगली जिले में एक युवक ने अपने ही पिता को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। आरोपी ने 70 हजार रुपये को लेकर हुई कहासुनी के बाद हत्या की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सांगली जिले के मिराज तहसील में बुधवार को 32 वर्षीय शख्स ने अपने पिता 70 वर्षीय दाजी उर्फ दादू गणपति अकाले की ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी। बताया गया कि अकाले ने अपने बेटे से 70 हजार रुपये वापस करने के लिए कहा था, जो उसने दो साल पहले उधार लिए थे। जब उसने आरोपी से पैसे मांगे तो वो बहस करने लगा और इसी बीच गुस्से में आकर बेटे ने अपने ही पिता की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। इस मामले में बेटे के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।