महिला ने 55 हजार में किया नाबालिग का सौदा, घर लाने पर बेटे ने किया रेप

जयपुर: राजधानी जयपुर में एक नाबालिग लड़की के खरीद-फरोख्त करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड की रहने वाली एक 13 साल की लड़की का जयपुर में सौदा किया गया और इसके बाद नाबालिग के साथ खरीदार महिला के बेटे ने रेप किया. बताया जा रहा है कि खरीदार महिला ने नाबालिग को 55 हजार रुपए में खरीदा और घर आने पर महिला का बेटा नाबालिग के साथ हर दिन रेप करने लगा.
अब नाबालिग ने माणक चौक थाना पुलिस में शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि झारखण्ड की रहने वाली एक 13 साल की लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है जहां उसने आरोप लगाया है कि एक महिला ने शादी का झांसा देकर उसे खरीदा और इसके बाद महिला के बेटे ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.
शादी का झांसा देकर नाबालिग को खरीदा
पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि झारखंड में वह अपने मम्मी-पापा और भाई-बहन के साथ रहती थी लेकिन पिछले 2 महीने पहले एक सब्जी बेचने वाली महिला उसके घर आई और उसकी नानी को शादी करने की बात कही. इसके बाद महिला की नानी को महिला ने कहा कि इसकी शादी मैं जयपुर में करवा दूंगी और बदले में तुम्हे 55 हजार रुपए मिलेंगे.