National

22 अप्रैल को जहांगीरपुरी जाएंगे एसपी सांसद डॉ बर्क

संभल।। जहांगीरपुरी दंगे और बुलडोजर की कार्रवाई पर संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क भड़के हैं। सांसद ने कमेटी के साथ 22 अप्रैल को जहांगीरपुरी मस्जिद जाने का ऐलान किया है। वहीं सांसद ने जहां संभल में जामामस्जिद पर जल चढ़ाने की कोशिश पर हजाऱों लोगों का खून बहने की चेतावनी दी,

वहीं सांसद के पौत्र और मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने पूरे सरकारी सिस्टम पर सवाल उठाते हुए एक सीमा तक बर्दाश्त करने की चेतावनी दी है। संभल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने आवास पर अचानक पीसी का ऐलान किया। जहां 94 साल के सांसद ने जहांगीरपुरी में मस्जिद के पास से इन्क्रोचमेंट हटाने की कार्रवाई का कड़ा विरोध कर 22 अप्रैल को जहांगीरपुरी जाने का बड़ा ऐलान किया।

वहीं संभल में जुमा अलबिदा और ईद पर प्रशासन को सही इंतजाम रखने की चेतावनी दी, वहीं संभल की जामामस्जिद की घटनाओं पर पूरे सिस्टम को आढ़े हाथ लेते हुए हजारों लोगों का खून बहने की बात कही सांसद के पौत्र कुंदरकी विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने तो शांति की एक सीमा भी तय कर दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!