National

मणिपुर में नई सरकार के गठन की कवायद तेज, NDA ने 44 विधायकों के समर्थन के साथ राज्यपाल के सामने पेश किया दावा

दिल्ली। मणिपुर में एक बार फिर से सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है और इस बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सरकार बनाने का दावा पेश कर राज्यभवन में राज्यपाल से मुलाकात की है।
भाजपा नीत एनडीए के 10 विधायक सरकार बनाने का दावा लेकर इंफाल में राज्यभवन पहुंचे हैं और उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की है। इन 10 विधायकों में भाजपा के 8, एनपीपी के 1 और 1 निर्दलीय विधायक शामिल हैं।

अमित शाह को लिखा था पत्र
इससे पहले 21 विधायकों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूर्वोत्तर राज्यों में शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए ‘लोकप्रिय सरकार’ बनाने का आग्रह किया था। पत्र पर भाजपा के 13, एनपीपी के 3 और दो निर्दलीय सदस्यों ने हस्ताक्षर किए थे।

मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले विधायकों ने 44 विधायकों के समर्थन की बात कही है। बता दें, मणिपुर विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए बहमत का आंकड़ा 31 है।
राज्यपाल से मिलने के बाद भाजपा विधायक थोकचोम राधेश्याम ने कहा कि कांग्रेस को छोड़कर 44 विधायक मणिपुर में सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत ने कहा कि हमने राज्यपाल को एक पेपर दिया है, जिस पर 22 विधायकों ने साइन किए हैं। मणिपुर में सभी एनडीए विधायक सरकार बनाना चाहते हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button