अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी गाड़ी,NH 43 की हालत बदतर

जशपुर7(प्रियल जिंदल)। बड़ी खबर nh-43 पर पत्थलगांव के समीप लुडेग से आ रही है। घटना त्रिकुटी चौक के समीप की है।
जानकारी के मुताबिक गाड़ी नंबर सीजी 04 LS 5635 EcoSport रायपुर की ओर से आ रही थी तभी पत्थलगांव पार करने के बाद समीप के त्रिकुटी चौक के पास अनियंत्रित होकर गाड़ी गड्ढे में पलट गई।।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी दीपक पटेल निवासी रायपुर की बताई जा रही है जो कि कांसाबेल के इंजीनियर के पद पर नियुक्त हैं । घटना में किसी भी प्रकार की हताहत होने की खबर नहीं है।।
मामला यह भी है की कुछ समय पूर्व जशपुर कलेक्टर ने nh-43 की जर्जर हालत को देखते हुए फटकार लगाते हुए nh-43 के अधिकारियों से हर हफ्ते प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी गई थी जिसके बावजूद पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा ना तो रिपोर्ट दी जाती है और ना इस गड्ढों को भरा जाता है फल स्वरूप हादसे का शिकार ग्रामीणों को होना पड़ता है।।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वाहन मालिक दीपक पटेल ने पत्थलगांव से क्रेन के माध्यम से राहगीरों की मदद से गाड़ी को गड्ढे से बाहर लाने का प्रयास किया जा रहा है।