Jashpur
ट्रक में अचानक लगी आग,कोयला जल कर हुआ खाक

जशपुर(प्रियल जिंदल)। मामला बागबाहर अंतर्गत भरारी नाला के समीप का है। ट्रक क्रमांक ओडी १६ g ३९९९ मैं मध्य प्रदेश से कोयला लोड कर उड़ीसा के राउरकेला मैं खाली करने जा रही थी तभी अचानक भरारी नाला के समीप जंगल में टायर के गर्म हो जाने से अचानक ट्रक में आग लग गई जिसे देखते ही देखते ट्रक में जो कोयला था वह भी जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक उड़ीसा के सबडेगा की बताई जा रही है दमकल के भारी मशक्कत के बाद भी सुबह से अभी दोपहर तक काबू नहीं पाया गया है।।