BemetaraChhattisgarh

कॉन्स्टेबल ने सपरिवार आत्‍मदाह करने की दी चेतावनी.

बेमेतरा छत्त्तीसगढ़ के बेमेतरा में पदस्थ एक कॉन्स्टेबल ने पूरे परिवार के साथ सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। दरअसल, कॉन्स्टेबल संदीप साहू का आरोप है कि उसके खिलाफ बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने डीजीपी से शिकायत की थी। शिकायत के बाद उसका ट्रांसफर कर दिया गया। संदीप ने ये भी आरोप लगाया है कि विधायक की शिकायत के बाद बिना विभागीय जांच के उसका ट्रांसफर कर दिया गया जो गलत है। अब इस पूरे मामले को लेकर संदीप ने राज्यपाल के नाम पत्र लिखा है और अपने ट्रांसफर को गलत बताते हुए इसे रद्द कराने की मांग की है।

Related Articles

हेड कॉन्स्टेबल ने राज्‍यपाल को लिखा पत्र।

संदीप साहू ने राज्यपाल के नाम जो पत्र लिखा है उसमें बताया गया कि कुछ समय पहले बेमेतरा पुलिस के द्वारा जिले में चल रहे अवैध सट्टा के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई से कई लोगों को शिकायत भी थी और इसी बात से नाराज लोगों ने कॉन्स्टेबल सहित अन्य पुलिस कर्मियों की शिकायत विधायक आनंद छाबड़ा से की। विधायक ने भी डीजीपी को पत्र लिख एसआई धालसिंह साहू, अरविंद शर्मा ASI, अनुपम शर्मा प्रधान आरक्षक, संदीप साहू कॉन्स्टेबल, जितेंद्र वर्मा कॉन्स्टेबल, नागेश ठाकुर कॉन्स्टेबल, महेंद्र सोनवानी कॉन्स्टेबल के ट्रांसफर की अनुशंसा की थी। जिसके बाद इन सभी पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया। बिना जांच के हुए ट्रांसफर से आक्रोशित आरक्षक संदीप साहू ने इसकी शिकायत डीजीपी से भी की थी। यहां पर कोई सुनवाई नहीं होने के बाद राज्यपाल के नाम एक पत्र लिखा है। साथ ही मांग की है कि ट्रांसफर 20 दिनों के अंदर रद्द नहीं हुआ तो पूरे परिवार के साथ वो आत्मदाह कर लेगा।

परिवार सहित आत्‍मदाह करने की दी चेतावनी

हेड कॉन्स्टेबल संदीप ने राज्‍य पाल को दिए पत्र में कहा की महामहिम महोदय यदि मेरा स्थानांतरण 20 दिवस के भीतर यथावत नहीं हुआ तो मेरे द्वारा विधायक आशीष छाबड़ा महोदय के निवास के सामने इनके द्वारा जारी शिकायती ज्ञापन का पोस्टर बनाकर इनके निवास के सामने परिवार सहित आत्मदाह करने का निर्णय लिया हूं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!