National
दो पायलट घायल…रेडबर्ड एविएशन के ट्रेनिंग विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
कर्नाटक। बेलगावी जिले में सांबरा एयरपोर्ट के पास मंगलवार को रेडबर्ड एविएशन से संबंधित एक दो सीटों वाले प्रशिक्षण विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की। उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी के चलते लैंडिंग कराई गई। दोनों पायलटों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए वायु सेना के अस्पताल ले जाया गया है।