ChhattisgarhKawardha
शादीशुदा युवक की खून से सनी मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप
कवर्धा :कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना अंतर्गत ग्राम मझोली में शादीशुदा व्यक्ति की खून से सनी लाश गांव में सड़क किनारे पड़ी मिली है। शव की पहचान गांव के ही रहने वाले बुधराम गोड़ उम्र 40 साल के रूप में की गई है। मृतक बुधराम मध्यप्रदेश का निवासी था जो पिछले 10 वर्षों से पत्नी के साथ अपने ससुराल मंझोली नवापारा में रहता था।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सुचना
आज सुबह ग्रामीणों ने उसकी लाश देखकर कुकदूर पुलिस को सूचना दी। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान है। साथ ही जगह-जगह लगी चोट आपसी विवाद के बाद हत्या की ओर इशारा कर रही है।
पुलिस ने पीएम के बाद परिजनों को सौंपा शव
हालांकि अब तक हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है। मृतक के तीन बच्चे भी है। फिलहाल पुलिस शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा गया है। मामले की जांच पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे बढ़ेगी।