NationalPolitical

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को दी गई विदाई, जानिये क्या बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को आज संसद में विदाई दी गई। सोमवार को राज्यसभा में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को विदाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़ी बातें कही है। इस दौरान उच्च सदन में पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। वेंकैया नायडू को विदाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘नायडू जी की हर बात बेबाक और बेजोड़ है। हमारा सौभाग्य है कि हमने उनके साथ काम किया।

मैं नायडू जी के मानकों में लोकतंत्र की परिपक्वता को देखता हूं। आपने संवाद, संपर्क और समन्वय के जरिये ना सिर्फ सदन को संचालित किया, बल्कि इसे प्रोडक्टिव भी बनाया है।’ पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू की तारीफ करते हुए आगे कहा कि ‘आपने से सिद्ध कर दिया है कि अगर हमारे पास देश के लिए भावनाएं हों, बात कहने की कला हो, तो भाषा, क्षेत्र हमारे लिए कभी भी दीवार नहीं बनती हैं।’

बता दें कि, वेंकैया नायडू बुधवार को उपराष्ट्रपति पद छोड़ देंगे। जिसके बाद जगदीप धनखड़ 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!