ट्रेनी आईपीएस पर युवती ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- मेरी जान को है खतरा
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक युवती ने ट्रेनी आईपीएएस पर गंभीर आरोप लगाया है। खबरों के अनुसार युवती अपनी मां के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी।
युवती का आरोप है कि शिकायत दर्ज कराए जाने के दौरान आईपीएएस द्वारा अपशब्द कहे गए। इतना ही नहीं युवती से मोबाई छीन उसे धक्का भी दिलवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार आईपीएएस आखास शुक्ला अभी अपने प्रशिक्षण के दौरान कबीर नगर थाना प्रभारी हैं।
बता दें कि युवती थाने में एक एएसआई द्वारा रिश्वत लिए जाने का वीडियो दिखा रही थी। इसी दौरान थाने में ही युवती और उसके परिजनों के साथ ट्रेनी आईपीएएस ने बदसलूकी करने की शिकायत युवती ने की है।बता दें कि युवती ने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें आईपीएस आकाश शुक्ला पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
साथ ही युवती ने स्वयं और उसके परिवार को जान का खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।