ChhattisgarhRaipur

विजेंदर सिंह और 8 बार के विजेता एलियासु सुले के बीच महा-मुकाबला कल, राजधानी रायपुर में पहली बार ‘द जंगल रंबल’ का आयोजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार ‘द जंगल रंबल’ (The Jungle Rumble) बॉक्सिंग फाइट का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर के इंडोर स्टेडियम में कल यानी 17 अगस्त को भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) और घाना के बॉक्सर एलियासु सुले के बीच रोमांचक मुकाबला होगा।

Related Articles

जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। बता दें कि भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह रायपुर में ‘द जंगल रंबल’ बॉक्सिंग इवेंट कर रहे हैं।आज रायपुर के एक निजी होटल में द जंगल रंबल बॉक्सिंग फाइट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया गया। जिसमें मुक्केबाज विजेंदर सिंह और एलियासु सुले आमने-सामने आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस ली।

साथ ही कल के मुकाबले को लेकर जानकारी दी। वहीं इस फाइट में देश के अन्य बॉक्सर भी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के एक भी बॉक्सर ने हिस्सा नहीं लिया है, लेकिन मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने छत्तीसगढ़ के जो भी बॉक्सर हैं उन्हें फ्री में पास देने का ऐलान किया है ताकि वे इस प्रोफेशनल फाइट को देखें और पुरे जज़्बे के साथ वह भी शानदार प्रदर्शन कर आगे बढ़ें।

विजेंदर सिंह ने कहा, इस कार्यक्रम के लिए हमलोगों ने बहुत मेहनत की है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शुक्रिया अदा किया। विजेंद्र सिंह ने बताया मुकाबला में बड़ा मजा आएगा रायपुर की जनता ने अभी तक प्रोफेशनल बॉक्सिंग का लुत्फ़ नहीं उठाया होगा तो कल आइयेगा सभी का स्वागत है। इस मैच में शानदार मार धाड़ देखने को मिलेगा।

बता दें, इलियासु सुले अपने पिछले आठ मुक़ाबले नाकआउट से जीते हैं, कल होने वाले जंगल-रम्बल में विजेंदर सिंह को नाक आउट कर इलियासु अपना नाम नाबाद रिकॉर्ड बुक में दर्ज करना चाहते हैं। हालांकि, कल का मुकाबला काफी जबरदस्त होने वाला है। देखना होगा की ‘द जंगल रंबल’ में विजेंदर सिंह जीत दर्ज करेंगे या इलियासु सुले अपना रिकॉर्ड बरकरार रखेंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!