फिर बदलेगा मौसम, बारिश के साथ गिर सकते है ओले
मौसम लगतार बदल रहा है और उसका असर आपकों भी देखने को मिल रहा है। लगातार बदते इस मौसम के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है। राजस्थान में जहां मौसम विभाग एक तरफ तेज गर्मी पड़ने की संभावना व्यक्त कर रहा है वहीं उसके उल्ट बारिश और ओले देखने को मिल रहे है।
राजस्थान में अभी एक दो दिन मौसम सही रहने का अनुमान है उसके बाद 13 मार्च से एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और एक बार फिर से बारिश और ओले गिर सकते है। इससे पूर्व चित्तौड़गढ़, उदयपुर, टोंक,राजसमंद, माउंट आबू सहित कई जगहों पर हुई बारिश से फसले बर्बाद हो चुकी है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो 13 मार्च से फिर एक्टिव होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से एक बार फिर किसानों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। 13-14 मार्च को राज्य में बिजली गरजना, आंधी तूफान, बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है।