National

इस दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी…विश्व कप से पहले टीम के नए कोच का ऐलान

भारत इस बार आईसीसी वनडे विश्वकप की मेजबानी करने जा रहा है। माना जा रहा है की अक्टूबर में विश्व कप के मैचों की शुरूआत हो जाएगी। हालांकि अभी तक इसका अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन जल्द ही इसकी घोषण हो सकती है। लेकिन इस बीच टीम के नए कोच का ऐलान कर दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के पुरुषों की वनडे और टेस्ट टीमों के लिए कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों की घोषणा कर दी है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पूर्व कप्तान कार्ल हूपर  और फ्लॉयड रीफर को सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया है। 

ये दोनों ही दिग्गज हेड कोच डैरेन सैमी के साथ मिलकर काम करेंगे। वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन तीसरे सहायक कोच हैं। वेस्टइंडीज टीम के हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा कि क्रिकेट एक टीम स्पोर्ट है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में ऐसे लोगों का होना बेहद जरूरी है, जो एक-दूसरे के विजन को समझे और साझा करें।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!