Bhilai-Durg

कार से अफीम की तस्करी का भंडाफोड़, तीन युवक गिरफ्तार

दुर्ग। भिलाई में पुलिस और एसीसीयू टीम ने अफीम की तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। Bhilai Opium Smuggling मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से कुल 147 ग्राम अफीम, तीन मोबाइल फोन, नगद रकम और एक हुंडई आई-ऑरा कार बरामद की गई है। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, 1 अक्टूबर 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंजीनियरिंग पार्क के पास, बद्रीनाथ धर्मकांटा के पीछे एक गली में सफेद रंग की हुंडई आई-ऑरा कार (नंबर CG 07 CY 6675) में तीन युवक अफीम की बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी पुरानी भिलाई और एसीसीयू टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह (23 वर्ष, पंजाब निवासी), हरदीप सिंह (27 वर्ष, पुरानी भिलाई निवासी) और बुध सिंह (22 वर्ष, पंजाब निवासी) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान लवप्रीत सिंह से 45.08 ग्राम अफीम, एक मोबाइल और ₹21,300 नकद बरामद हुआ। हरदीप सिंह से 53.72 ग्राम अफीम, एक मोबाइल और ₹500, जबकि बुध सिंह से 48.08 ग्राम अफीम, एक आईफोन और ₹1000 नगद मिला। पुलिस ने उनकी कार को भी जब्त कर लिया।

तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18(ए) और 27(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। विधिवत कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!