ChhattisgarhRaipur

आज कुमारी शैलजा आयोग, निगम, मंडल-बोर्ड के पदाधिकारियों की लेंगी बैठक

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के दौरे का आज दूसरा दिन है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे कुमारी शैलजा बैठक लेंगी. राजीव भवन में आयोग, निगम, मंडल-बोर्ड के पदाधिकारियों की बैठक लेंगी. पार्टी से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर बैठक में चर्चा होगी. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, AICC के सचिव डॉ. चंदन यादव, AICC के संयुक्त सचिव विजय जांगिड शामिल होंगे.

कल मशाल रैली में हुई शामिल

बता दें कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर आवास खाली कराए जाने के विरोध में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कांग्रेस कमेटी ने शनिवार मशाल रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया। राजधानी के सदर बाजार से लेकर आज़ाद चौक तक करीबन हजार से अधिक कार्यकर्त्ता समेत कई बड़े नेता भी हाथों में मशाल लिए सडक पर निकले। कांग्रेस ने इस रैली में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।

इस मशाल रैली का नेतृत्व सीएम भूपेश बघेल,एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा , प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी सचिवद्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का प्रभारी विजय जांगिड़, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!