आज प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे ‘मन की बात’ का 99वां संस्करण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ के 99वें संस्करण को संबोधित करेंगे। यह इस साल का तीसरा ‘मन की बात’ कार्यक्रम है। पीएम मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुबह 11 बजे से ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होगा। बता दें कि 30 अप्रैल को ‘मन की बात’ का 100वां संस्करण प्रसारित होगा। ‘मन की बात’ हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाला एक मासिक कार्यक्रम है, जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से संवाद करते हैं। यह शो ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क के साथ-साथ आकाशवाणी समाचार वेबसाइट और न्यूजऑनएयर मोबाइल ऐप पर प्रसारित होता है।
‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के लिए खास तैयारी
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित किया जाएगा। इससे पहले आकाशवाणी बुधवार को एक विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत भारत में होने वाले बदलावों पर इस कार्यक्रम के प्रभाव को लेकर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ की प्रत्येक कड़ी के प्रासंगिक अंश को जोड़कर तैयार ‘बाइट’ आकाशवाणी के पूरे नेटवर्क पर सभी बुलेटिन व अन्य कार्यक्रमों के साथ प्रसारित की जाएगी। बयान के मुताबिक, अभियान की शुरुआत 15 मार्च को होगी और इसका समापन ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी प्रसारित होने से एक दिन पहले यानी 29 अप्रैल को होगा।