दर्दनाक हादसा : गाड़ी स्टार्ट छोड़ डांस करने लगा ड्राइवर, बारतियों पर चढ़ी गाड़ी, 3 की मौत
मध्यप्रदेश। शिवपुरी जिले के खतोरा गांव में शादी के माहौल के बीच मातम पसर गया। यहां बारात में डांस कर रहे बारातियों के ऊपर कार चढ़ जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार गुना जिले की बमोरी विधानसभा क्षेत्र के गांव श्यामपुर से एक बारात शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव खतोरा गई थी, यहां सेंगर पेट्रोल पंप के सामने बुधवार देर रात करीब 11.30 बजे जब बाराती डांस कर रहे थे, उसी समय बोलेरो कार पीछे से आई और बारातियों पर चढ़ गई, बताया जा रहा है कि बोलेरो कार का ड्राइवर गाड़ी को स्टार्ट छोडक़र ही बारात में डांस करने लगा था, इसी दौरान बारात में शामिल कोई व्यक्ति गाड़ी की सीट पर बैठा और गियर बदलकर गाड़ी दौड़ा दी, तो गाड़ी बारतियों के ऊपर चढ़ गई।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए बारातियों में से कुछ को इलाज के लिए गुना लेकर भागे तो कुछ को वहीं इलाज दिया गया, जिन दो घायलों को गुना लेकर आए थे, उनकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई थी, वहीं एक घायल की मौत बाद में हुई। वहीं करीब 9 बाराती गंभीर रूप से घायल हैं।