Ambikapur
Trending

अंबिकापुर से नई दिल्ली तक ट्रेन का शुभारंभ, जानिए रूट और गाड़ी नंबर

अंबिकापुर। अंबिकापुर से नई दिल्ली तक ट्रेन का शुभारंभ 14 जुलाई को होने जा रहा है। जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है। अब युवा पढ़ाई के लिए दिल्ली जा सकेंगे , रेफर किए गए मरीज सीधे दिल्ली जा सकेंगे । फिलहाल रेलवे बोर्ड के नियम के अनुसार शुरुआत में ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलाई जाती है , बाद में यात्रियों की संख्या और मांग को देखते हुए इसके परिचालन के दिन बढ़ाए जाएंगे।

इस ऐतिहासिक शुरुआत को लेकर अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सांसद रेणुका सिंह ने कहा कि जब मैं 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ रही थी , तब मैं जहां जाती थी वहां जनता की दिली डिमांड रहती थी कि अपना आशीर्वाद वोट के रूप में हम आपको देंगे । यदि आप सांसद बनती हैं तो अंबिकापुर से दिल्ली तक रेल चलाएंगी । इसके पहले 14 मई को हमने शुभारंभ करने की योजना बनाई थी लेकिन किसी कारणवश नहीं कर पाए। इस बात को विपक्ष वाले प्रचारित कर रहे थे कि सांसद कमजोर हैं । पीएम मोदी पर भी ब्लेम किया । रेलवे संघर्ष समिति ने अंबिकापुर – दिल्ली ट्रेन को लेकर मांग की थी। अब मुझे खुशी है कि हम 14 जुलाई को ये पूरा करने जा रहे हैं ।दिल्ली अब किसी के लिए दूर नहीं।

जाने किस रूट में दौड़ेगी कौन से नम्बर की ट्रेन

अंबिकापुर से ट्रेन नंबर- 04043 अंबिकापुर- हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी , जबकि ट्रेन नंबर- 04044 दिल्ली हजरत निजामुद्दीन से अंबिकापुर तक चलेगी । अंबिकापुर से दिल्ली के लिए पहली बार ट्रेन 14 जुलाई को सुबह 9.30 बजे छूटेगी और 15 जुलाई की शाम 4.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी । इसके बाद अगले सप्ताह से रेग्यूलर हर गुरुवार को अंबिकापुर स्टेशन से सुबह 7.15 बजे ट्रेन छूटेगी और उसके अगले दिन शाम 4.35 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी । मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन से हजरत निजामुद्दीन – अंबिकापुर ट्रेन रात 11 बजे चलेगी और बुधवार की शाम 7.30 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी । इस ट्रेन की रूट भी तय कर दी गई है । इसके अनुसार अंबिकापुर – हजरत निजामुद्दीन ट्रेन अंबिकापुर से बिजुरी , अनूपपुर , कटनी मुड़वारा , बीना , झांसी , आगरा , मथुरा और हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी । वहीं वापसी में हजरत निजामुद्दीन , मथुरा , आगरा , झांसी , बीना , कटनी मुड़वारा , अनूपपुर , बिजुरी से अंबिकापुर पहुंचेगी ।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!