ChhattisgarhBhilai-Durg

अजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत केऔसुब तृतीय आरक्षित वाहिनी भिलाई में किया वृक्षारोपण

भिलाई : आजादी के 75 वे वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत केऔसुब तृतीय आरक्षित वाहिनी भिलाई के वरिष्ठ कमांडेन्ट निलेश कुमार के सानिध्य में उप कमांडेन्ट वृज भूषण के दिशानिर्देशन में वाहिनी प्रांगण में 850 पौधे रोपे गये इस मौके पर निलेश कुमार ने जवानों एवं अधिकारीयों को जागरूक कराते हुए बताया

Related Articles

कि वृक्षों से हमे फल फूल लकड़ी के साथ साथ मानव जीवन के लिए आक्सीजन के अतिरिक्त छाया, औषधि तथा अन्य बहुत सारी बहुमुल्य चीजे देते है जो मानव जीवन के लिए अत्यन्त उपयोगी है. वृक्ष से वायुमडल शुद्ध रहता है तथा ग्लोबल वार्मिंग पर भी इसका असर पड़ता है इस लिए सभी लोगो को वृक्ष लगाना चाहिए तथा अपने आस पास के लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए ।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!