National

UP: गूगल मैप ने फिर भटकाया… बिजली के खंभे से भिड़ी श्रद्धालुओं की कार; बेनीराम कटरा में दर्दनाक हादसा

Related Articles

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक बार फिर गूगल मैप ने धोखा दे दिया। गूगल मैप की गड़बड़ी से महाकुंभ के श्रद्धालु रास्ता भटक कर कौशाम्बी आ गए। कोहरे में उनकी कार एक बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में मामूली रूप से जख्मी श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
बाद में सभी दूसरे वाहन से कुंभ मेला क्षेत्र को चले गए। बिहार प्रांत के गया जिले के रहने वाले जगदंबिका पाल पत्नी व बेटे के साथ सोमवार को मकर संक्रांति पर अमृत स्नान कर पुण्य की डुबकी लगाने महाकुंभ के लिए कार से निकले।

वह गूगल मैप के सहारे महाकुंभ जा रहे थे। प्रयागराज क्षेत्र के समीप अचानक गूगल मैप की वजह से वह रास्ता भटककर सरायअकिल आ गए। सोमवार रात करीब दो बजे घना कोहरा होने के कारण उनकी कार सरायअकिल के बेनीराम कटरा के पास सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से भिड़ गई।

हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। जगदंबिका पाल व उनकी पत्नी को भी चोटें आईं। बेनीराम कटरा चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने घायलों को एंबुलेंस से करारी पीएचसी पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद तीनों लोग दूसरे वाहन से महाकुंभ के लिए रवाना हो गए।

टायर फटने से अनियंत्रित कार वैन से भिडी,10 श्रद्धालु जख्मी
इसके अलावा, कौशांबी जिले की सैनी कोतवाली के निंदूरा गांव के पास नेशनल हाईवे पर टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार वैन से टकरा गई। हादसे दोनों वाहनों में सवार दस श्रद्धालु जख्मी हो गए। पुलिस ने सभी को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सिराथू में भर्ती कराया।

एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय मंझनपुर पहुंचाया गया। सिद्धार्थ नगर जनपद के घबरुवा थाना अंतर्गत बढ़नी के शिवप्रसाद अपनी पत्नी मीरा देवी और बेटी रीता मिश्रा के साथ एक्सयूवी कार से प्रयागराज के महाकुंभ मेला आए थे।

कार उनका ड्राइवर वीरेंद्र कुमार चला रहा था। मंगलवार की दोपहर संगम स्नान कर सभी लोग घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में सैनी कोतवाली के निंदूरा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक अगला टायर पंचर होने से अनियंत्रित कार आगे जा रही श्रद्धालुओं से भरी वैन से टकरा गई।

वैन में औरैया जनपद के बिधूना निवासी अनीता देवी पत्नी स्व. सुल्तान सिंह, अजय सिंह, गोविंद, ममता व राधा के साथ ही चालक गोविंद समेत सभी लोग जख्मी हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मची तो स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।

सूचना के बाद आई कोतवाली पुलिस ने दोनों वाहनों पर सवार सभी दस श्रद्धालुओं को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। अनीता देवी की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!