Bollywood

उर्फी जावेद के रंगीन बालों और अतरंगी आइब्रो ने मचाया बवाल, लोग करने लगे ऐसी बातें

मुंबई। अपने फैशन सेंस से सुर्खियों में बने रहने वाली उर्फी जावेद के नए लुक ने सबको हैरान कर दिया है। अपने नई लुक में उर्फी बहुत अलग नजर आ रही है। इसमें वह आइब्रो के बिना गुलाबी रंग के बालों के साथ काली ड्रेस पहनी हुई है।

उर्फी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं और लोग उसकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- चुड़ैल। एक ने लिखा- यही इसका असली रूप है। वहीं एक ने कमेंट किया- मैं तो एक मिनट के लिए डर ही गई थी। Annabelle भी अच्छी है उर्फी से, लोग ये सब कहकर उर्फी को ट्रोल कर रहे हैं। बता दें, ये वीडियो उर्फी के नए फोटोशूट का है। जिसमें उन्होंने अपनी आईब्रोज को भी डाई किया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!