AmbikapurChhattisgarh

अति दुखद कहानी:सीतापुर के ग्राम बगबुडावासी जर्जर सडक एवं पुलिया से आवागमन करने को मजबूर……..

Related Articles

अभिषेक सिंह की खबर iDP24 NEWS….

अम्बिकापुर-सरगुजा जिले के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत सीतापुर के ग्राम पंचायत रायकेरा बगबुडा पारा के ग्रामीणों की दुखदायी एक ऐसी कहानी है। जहां एक तरफ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी है।उनके ध्यान नहीं देने से ग्रामीणों को काँफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वही दूसरी तरफ बगबुडावासी जर्जर हालत पुलिया से अपनी जान जोखिम में डाल पुलिया पर चल रहे हैं। ग्रामीणों को हर दिन इसी जर्जर सडक़ से आवागमन करना पड रहा है। जबकि सितापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एंव खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का काफिला कुछ दिनो पूर्व ही इस जर्जर सडक़ और पुलिया से होकर गुजरा था,लेकिन यह ग्रामीणों के लिए दुर्भाग्यजनक बात है कि मंत्री महोदय को इस ओर ध्यान देकर जर्जर सडक़ एवं पुलिया के निर्माण कार्य कराये जाने हेतू पहल करना चाहिये था और इस बात को प्रमुखता से लेते हुये ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करना चाहिए।लेकिन दुखदायी बात है कि मंत्री जी का ध्यान इस ओर आकृष्ट ही नही हुआँ या जर्जर सडक और पुलिया से इन्हें कोई सरोकार ही नही है। सीतापुर क्षेत्र के बगबुडावासियोंं को पक्की सड़क के निर्माण का सपना दिखाने का कार्य किया जा रहा है।जबकि वर्तमान समय में जर्जर सडक़ एवं पुलिया से ग्रामीणों को गुजरना पड़ रहा है।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!